कर्ज में डूबी इस फर्म को खरीदने की मची होड़, लाइन में हैं अडानी-वेदांता से लेकर पतंजलि समेत ये 26 कंपनियां
जेएएल के पास ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स, नोएडा में जेपी ग्रीन्स विशटाउन का एक हिस्सा और जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी जैसी महत्वपूर्ण रियल एस्टेट परियोजनाएं हैं। इसके दिल्ली एनसीआर में तीन वाणिज्यिक/औद्योगिक कार्यालय स्थल, और दिल्ली एनसीआर, मसूरी और आगरा में पांच होटल संपत्तियां हैं।


What's Your Reaction?






